September 17, 2024

शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसदा में टीकाकरण किया गया   

तिल्दा नेवरा 15 जनवरी दिन शनिवार को  सैनिक दिवस के पावन अवसर पर सिमगा ब्लांक के अतंर्गत  ग्राम पंचायत केसदा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीदों को नमन करते हुए । व प्रदेश में फैले कोविड 19 महामारी के प्रकोप से बचने के लिए शासन द्वारा 15  से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया जिससे की   इस भयावक कोरोना महामारी से बचा जा सके सभी को यह संदेश दिया कि टीकाकरण कराना है करोना  को  जड़ से भगाना है । इसमें स्वास्थ्य विभाग से उत्तम वर्मा , ममता वर्मा, पूजा वर्मा, प्राचार्य महोदय, स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the love