December 10, 2024

रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में सक्ती के जेएलएन कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न

शक्ति-स्थानीय जेएलएन कॉलेज में संचालित रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन के माध्यम से संपन्न हुई। निबंध पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिए गए युवाओं को राष्ट्रीय भावनाओं और राष्ट्र के प्रति समर्पित दायित्व बोध का संदेश देना युवा ऊर्जा में सतत वृद्धि करना उनमें एक नई उमंग पैदा करना आदि उद्देश्यों को लेकर पोस्टर और रंगोली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए युवा शक्ति के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी पर अनेक छात्र छात्राओं ने निबंध लिखें इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने स्वामी विवेकानंद जी को याद किया उनके आदर्शों और समर्पित भावनाओं पर प्रकाश डाला । इन प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से तथा छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण विभाग रायपुर के सौजन्य से प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उक्त जानकारी रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र शुक्ला ने दी है

Spread the love