September 18, 2024

बी-मेडिकल सिस्टम्स ने अपने विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया

रायपुर बी मेडिकल सिस्टम्स, मेडिकल कोल्ड

चेन सॉल्यूशंस में लक्जमबर्ग की प्रमुख कंपनी ने अपनी नई भारतीय विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। मूंदड़ा, गुजरात में आरंभ इस निवेश की लागत सौ करोड़ रूपए आंकी जा रही है, जिसमें मेडिकल कोल्ड चेन प्रोडक्ट्स के एक लाख यूनिट्स वार्षिक उत्पादन की क्षमता वैक्सीन, रेफ्रीजरेटर्स, फ्रीजर्स और ट्रांसपोर्ट बॉक्सेस बनाये जायेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लक्जमबर्ग के पीएम जेवियर बेटेल ने बी मेडिकल सिस्टम्स द्वारा एक साल में मेक इन इंडिया प्रोडक्शन साइट स्थापित करने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय, इनवेस्ट इंडिया और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने बी मेडिकल सिस्टम्स की इस यात्रा में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शुभारंभ अवसर पर गुजरात के सीएम भूपेन्द्र रजनीकांत, अदाणी फाउंडेशन के चेयरमैन और आईएफएस संदीप चक्रवती, अदाणी पोर्ट्स एवं स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. प्रीति जी. अदाणी, इनवेस्ट इंडिया के सीईओ करण अदाणी, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी दीपक बागला और अन्य उच्चाधिकारियों ने वीडियो संदेश और टिप्पणियां दी। इस अवसर पर बी-मेडिकल सिस्टम्स के सीईओ लुक प्रोवोस्ट ने कहा कि लक्जमबर्ग में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उत्पाद के बाद हमने मूंदड़ा, गुजरात में अपना दूसरा घर पाया है। कंपनी के सीईओ जेसल दोशी के अनुसार भारत में स्वास्थ्य रक्षा के बुनियादी ढांचे को सहयोग देना हमारे लिय सम्मान की बात है, हम इसके माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और नवाचार ला रहे हैं, जो दुनिया भर के लोगों की जिंदगी बचाने उन्हें स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

Spread the love