January 13, 2025

कोरोना गाइडलाइंस के बीच मनाया गया युवा दिवस

किरंदुल ग्राम पंचायत कोड़ेनार में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया।बता दें 12 जनवरी आज युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत कोडनार में स्थापित स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके विचारो की व्याख्या करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय कोड़ेनार सरपंच मण्डावी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी जी की जीवनी तो काफी प्रभावित करते ही है लेकिन उनके विचारों पर चर्चा की जाए तो हमारे व्यक्तिव सरल होगा साथ ही हमारा समाज देश मे भी भाईचारा बढ़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र मृणाल राय,महामंत्री तपन दास,वरिष्ठ शिक्षिक राम चौधरी,जोविन्स पापाचन, राजू रेड्डी,आर सी नाहक, सुनील जैन,राजकुमारी मौजूद थे।

Spread the love