December 10, 2024

शमियता मठ के मार्गदर्शन में की जा जा रही है मशरूम उत्पादन

किरंदुल-ग्रामीणों के आमदनी बढ़ाने के लिए सब्जी की खेती के अलावा मशरूम की खेती के लिए भी प्रशिक्षण देकर मशरूम उत्पादन किया जा रहा है।बता दें मशरूम के लिए धान का पैरा का इस्तमाल किया जा रहा है।उस पैरा में बीज डालकर पॉलीथिन बैग में सिलिंडर बना रहे हैं जिसमें 15 दिनों के बाद प्लास्टिक को काट कर सिलिंडर में प्रतिदिन पानी डाला जाता है और 01 महीने के अंदर सिलिंडर से मशरूम उत्पादन होना शुरू हो जाता है।शमयिता मठ कॉर्डिनेटर स्वपन मिश्रा ने बताया कि श्यामगिरी के कृषक लखमा द्वारा 30 सिलेंडर बनाया गया है खुंटेपाल में सम्पद ओयामि द्वारा 100 सिलेंडर लेंडरा में भीमे द्वारा 32 सिलेंडर बनाया गया है।

Spread the love