सक्ती-छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 24-25 दिसंबर को जांजगीर व कोरबा जिला प्रवास पर रहेंगे,साथ ही इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, विधानसभा अध्यक्ष महंत 24 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्पीकर हाऊस रायपुर से कार द्वारा शिवरीनारायण के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे शिवरीनारायण में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होते हुए नगर पंचायत शिवरीनारायण अंजनी मनोज तिवारी के निवास पर श्रद्धांजलि में शामिल होंगे। यहां वे मनोज तिवारी की माता को अपनी शोकांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 2 बजे शिवरीनारायण से सिवनी-नैला के लिए प्रस्थान करेंगे। 2.45 बजे यहां पहुंचकर सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। शाम 4.30 बजे जांजगीर के लिए रवाना होकर वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने पश्चात रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे कोरबा पहुंचेंगे
25 दिसंबर को प्रात: 11 बजे कोरबा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 12.30 बजे सक्ती के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.30 बजे सक्ती जिला के वार्ड-14 में एमएल जैन इंग्लिश स्कूल मार्ग पर नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन करेंगे,वहां से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. स्व. एमएच कुरैशी को श्रद्धांजलि देने उनके पुत्र मो. नफीस कुरैशी एवम इदरीश कुरैशी के निवास जाएंगे,वहां से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के निवास में सौजन्य भेंट व भोजन करेंगे। दोपहर 3 बजे से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय परिसर सक्ती में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी प्रत्रकार संघ सक्ती शाखा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ. महंत शामिल होंगे। शाम 4 बजे सक्ती से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 7.30 बजे स्पीकर हाऊस पहुंचेंगे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)