February 8, 2025

बिलासपुर की वत्सला संस्था ने किया ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन

सक्ती-वत्सला एक नई सोच ना केवल एक सामाजिक संस्था है, बल्कि वत्सला एक सोच है ,नई पीढ़ी की एक ऐसी सोच जो समाज को अलग नजरिए से देखना चाहती हैं! समाज के लिए कुछ अलग एवं नया उदाहरण पेश करना चाहती है !अपनी इसी सोच के साथ वत्सला अपने बच्चों के साथ एवं टीम के साथ एक छोटा सा नुक्कड़ नाटक रामा मैग्नेटो मॉल में फूड कोर्ट में जिसमें बच्चों के द्वारा बड़ों के लिए एक संदेश था ट्रैफिक के नियमों के उल्लंघन एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली हानियों के बारे में बताया गया ,इस प्रोग्राम में रोटरी की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पायल लाट ,नाज़नीन अली चाइल्डलाइन डायरेक्टर ,संदीप मोहिते, दुर्गा किरण पटेल इंस्पेक्टर, हेमलता गौराहा, प्रमोद कुमार साहू जनक यादव टीम मेंबर मलेश पैकरा टीम बिलासपुर, एडिशनल एसपी बघेल सर एवं ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू सर ,लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल की अध्यक्ष रीता राजगीर ,वत्सला से भारती मोदी, डॉ बरखा रानी सिंह, एकता मलिक ,प्रिया गोयल ,रेनू सिंघानिया , अंजलि अग्रवाल, कविता नालोटिया, डॉ गायत्री सिंह, मौजूद थी ,जिसमें चॉकलेट बुके एवं चॉकलेट शुभम के द्वारा एवं बच्चों के लिए केक पलक विधानी के के द्वारा दिया गया

Spread the love