September 17, 2024

चंद्रपुर विधायक सहित नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि हुए शामिल

अड़भार शहर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर निकली कलश यात्रा

सक्ती-नगर पंचायत अड़भार में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ एवं कलश यात्रा का आयोजन 23 दिसंबर को किया गया, यह आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गायत्री परिवार के समय लाल बरेठ एवं सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम में 23 दिसंबर को कलश यात्रा निकाली गई, जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची, इस आयोजन में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी पहुंचकर मां गायत्री की पूजा अर्चना की, तथा इस अवसर पर पधारे गायत्री परिवार के प्रमुख जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक एवं नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ का यह धार्मिक आयोजन काफी प्रशंसनीय कार्य है, तथा माता गायत्री की कृपा समस्त अड़भार शहर वासियों पर सदैव बनी रहे एवं इस आयोजन में हम सभी सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पांच कुंडीय यज्ञ को सफल बनावे, इस दौरान गायत्री परिवार शक्ति के भी सदस्य काफी संख्या में मौजूद रहे एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर शहर वासियों में भी काफी उत्साह है तथा शहर वासी भी इस पांच कुंडीय महायज्ञ को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं

Spread the love