14 दिसंबर को भाजपा विधायक विधानसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री आवास छीने जाने को लेकर बैठे धरने पर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने 14 दिसंबर को विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में आम जनता से प्रधानमंत्री आवास छीने जाने की बात को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे धरने पर बैठ गए हैं, तथा इस धरने के दौरान भाजपा के विधायक राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री आवास छीने जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आम जनता को उसका हक देने की बात कह रहे हैं,तथा भाजपा के सभी विधायक इस धरने में मौजूद हैं, तथा भाजपा विधायकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास के लिए जितने लोगों का चयन हुआ था उनमे से बहुत से लोगो को आवास नहीं दिया, एवं लोगों का हक इस सरकार ने छीना है, तथा इस सरकार को लोगों को आवास उपलब्ध करवाना होगा, उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को लेकर विगत एक लंबे समय से राजनीति जोरों से चल रही है, भाजपा का कहना है कि राज्य की सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का सफल संचालन नहीं कर पा रही है, तो वहीं कांग्रेस की सरकार इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ती है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)