October 3, 2024

13 दिसंबर की दोपहर 1:00 बजे हुआ निधन, 14 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे सोंठी कब्रिस्तान में होगा अंतिम संस्कार

नहीं रहे नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष डॉ एम.एच कुरैशी, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष मो. इदरीश कुरैशी के पूज्य पिता थे डॉ. एम एच कुरैशी

सक्ति- नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष मो.इदरीश कुरैशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो.नफीस कुरैशी के पूज्य पिता डॉ. एम.एच कुरैशी जी (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शक्ति) दिनांक-13 दिसंबर 2021 दिन- सोमवार को दोपहर 1 बजे 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार दिनांक- 14 दिसंबर 2021 दिन- मंगलवार को सुबह 9:00 बजे सोठी सक्ती स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास जिंदल प्लाजा के सामने स्टेशन रोड शक्ति से निकलेगी, डॉ.एम एच कुरैशी के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रधांजलि अर्पित की है, तथा डॉ.एमएच कुरैशी शक्ति अंचल के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक थे, तथा दशकों से उन्होंने क्षेत्र में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दी, एवं नगर पालिका परिषद शक्ति के भी वे 5 वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, तथा उनके सुपुत्र मो.इदरीश कुरैशी भी नगरपालिका शक्ति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं, साथ ही डा.एम एच कुरैशी मुस्लिम समाज शक्ति के प्रमुख के रूप में भी वर्षों से अपनी सेवाएं दे चुके हैं

Spread the love