October 8, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनएमडीसी किरंदुल द्वारा कैंसर के विरुद्ध जागरुकता हेतु फ्रीडम रन का आयोजन

किरंदुल. एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं ग्रेस फाउंडेशन के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैंसर से जागरूकता हेतु फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। बीआईओपी विद्यालय से प्रशासनिक भवन के सामने सीआईएसएफ चेकपोस्ट से होते हुए फुटबॉल ग्राउंड तक इस फ्रीडम रन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) विनय कुमार थे तथा उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव द्वारा अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर ग्रेस कैंसर फाउंडेशन के अधिशासी निदेशक निरंजन राज, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) जी वेल्वसन्थन, अभिजीत घोष, वरिष्ठ प्रबंधक एम सिद्धी बाबू, प्रबंधक शिव प्रसाद गुप्ता, उप प्रबंधक राहुल साठवाने, सैयद जिया उल हसन, मोती लाल साहू उपस्थित थे।

Spread the love