October 13, 2025

एएमएनएस इंडिया द्वारा निर्मित उच्च प्राथमिक शाला का किया गया उद्घाटन

किरन्दुल-किरन्दुल स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी द्वारा वार्ड क्रमांक 18 पटेल पारा में 8.14 लाख की लागत से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला का निर्माण किया गया और आज शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी बीना गौतम ने फीता काटकर शाला का उद्घाटन किया।इस मौके पर एएमएनएस महाप्रबंधक जी राघवेलु, सीएसआर हेड डॉ तेजप्रकाश, स्कूल की प्राचार्य पुष्पलता पटनायक,एबीईओ चंद्र प्रकाश चौहान,पार्षद राजू कुंजाम,नपा सीएमओ एच आर गोंदे,दुर्गा नाहक,विजय सोढ़ी,शैलेंद्र सिंह,राजू छालीवाल, मनोज छालीवाल, दिनेश प्रसाद, गणेश कड़ती, रमेश कड़ती सोनू मण्डावी मौजूद थे।

Spread the love