October 8, 2024

तक्षशीला इंटरनैशनल स्कूल के द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगों किया जागरूक

शिवरीनारायण — टेंपल सिटी शिवरीनारायण में तक्षशीला इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। जो कि तक्षशीला इंटरनैशनल स्कूल से प्रारंभ होकर केरा चौक, अंबेडकर चौक, बॉम्बे मार्केट, नटराज चौक होते हुए मेला मैदान में समाप्त हुआ।
सभी बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मास्क लगाकर रैली में शामिल हुए। इस दौरान तक्षशीला इंटरनैशनल स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा नगरवासियों को कोरोना वायरस से सावधान एवं सतर्क रहने हेतु नारों के माध्यम से प्रेरित किया गया जैसे की मुंह पर मास्क रखे फिक्स, नही रहेगा कोरोना का रिस्क, कोरोना हैं बहुत घातक, वैक्सीनेशन ही है ताकत, बचना हो कोरोना से तब मास्क जरूर लगाए, सैनिटाइजर का प्रयोग और कोविड का टिका जरूर लगवाए साथ ही स्वच्छता के प्रति सभी रखे ध्यान इस प्रकार माउथ पब्लिसिटी एवं तख्ती के माध्यम से सभी को संदेश पहुंचाया। नगर के मुख्य मार्ग के लगभग प्रत्येक दुकानों में जाकर स्कूल के बच्चों के द्वारा दुकानदारों से साक्षात्कार किया।और उन्हें कोरोना से बचाव व टीकाकरण के महत्व के बारे में समझाया। रैली के समापन में तक्षशीला इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ व्ही. जे. नागेश ने सभी नगरवासियों को धन्यवाद प्रेषित किया और सभी से अपील किया कि वे स्वयं और दूसरों को कोरोना नियमों का पालन कराये । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं प्रबंधन सभी बच्चे सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहें।

Spread the love