October 8, 2024

एनटीपीसी सीपत मे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

एनटीपीसी सीपत मे दिनांक 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2021 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 08 दिसंबर को संपन्न हुआ। परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी कर्मचारियों से अपील किया गया कि ऊर्जा संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए 08 दिसंबर को नगर परिसर स्थित अपने आवास से कार्यस्थल तक पैदल पहुँचकर ऊर्जा संरक्षण मे अपना योगदान दें एवं लोगों तक जनसंदेश पहुंचाये। आज प्रातः बड़ी संख्या मे कर्मचारियों ने पदयात्रा करते हुए अपने कार्यस्थल पहुँचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर के एस नाईक, महाप्रबंधक, (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अभिजीत चटर्जी, महाप्रबंधक, (तकनीकी सेवाएं) एस वी डी रवि कुमार, विभागाध्यक्ष, (मानव संसाधन) एवं बड़ी संख्या मे कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Spread the love