नगरपालिका शक्ति हुई स्वच्छता के क्षेत्र में राजधानी रायपुर के समारोह में सम्मानित
सक्ती- नगर पालिका शक्ति को स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने सम्मानित किया है, तथा यह सम्मान नगरपालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्राप्त किया तथा नगरपालिका शक्ति की अध्यक्ष ने इस अवसर पर समस्त शहरवासियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सभी के सहयोग से तथा नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों एवं स्वच्छता मित्रों के विशेष प्रयासों से ही यह संभव हुआ है, तो वहीं नगर पालिका की स्वच्छता दीदियों की मेहनत एवं स्वच्छता मित्रों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों से ही शक्ति शहर स्वच्छता के मामले में अग्रणी हुआ है,वहीं नगर पालिका के जनप्रतिनिधि गण एवं एल्डरमैन भी इस कार्य में सहयोग प्रदान करते हैं, उल्लेखित हो कि नगरपालिका शक्ति में इन दिनों नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल के पति एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए इस क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, तथा नगरपालिका द्वारा जहां शहर के सभी प्रमुख वार्ड एवं प्रमुख मार्गों के किनारे चलित डस्टबिन रखे गए हैं, तो वहीं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य भी नियमित रूप से स्वच्छता मित्रों के माध्यम से किया जा रहा है एवं शहर में कचरा उठाने के लिए भी नियमित रूप से आधुनिक तकनीक के वाहनों का उपयोग किया जा रहा है जिसके प्रतिफल स्वरूप नगर पालिका को यह सम्मान हासिल हुआ है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)