23 नवंबर को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में उपचार के दौरान हुआ निधन
शक्ति- शक्ति विकासखंड के पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम- मल्दा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य एम डी खूटे का आज दिनांक-23 नवंबर 2021 दिन- मंगलवार को दोपहर बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया है, तथा एम डी खूंटे विगत माह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे,जिनका उपचार चल रहा था, एम डी खूंटे के पार्थिव शरीर को देर शाम बिलासपुर से उनके गृह ग्राम-बस्ती बाराद्वार लाया जाएगा, एवं 23 नवंबर की शाम उनका अंतिम संस्कार ग्राम बस्ती बाराद्वार में किया जाएगा एम डी खूंटे जनपद पंचायत शक्ति की पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री श्रीमती कौशल्या खूटे के पति एवं भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुमार खुटे के पूज्य पिता थे एम डी खूटे के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा वे काफी मिलनसार एवं कवि हृदय थे, तथा शक्ति विकासखंड में भी वर्षों से उन्होंने शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान की है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)