January 13, 2025

11 नवंबर की दोपहर 3:00 बजे सत्य विद्या वाटिका में होगा महा मंगल पाठ का कार्यक्रम

शक्ति में मां शांति लक्ष्मी के महा मंगल पाठ हेतु निकली राधा कृष्ण मंदिर से भव्य निशान यात्रा

शक्ति-सक्ति शहर के सत्य विद्या परिवार द्वारा आज 11 नवंबर को नवनिर्मित सत्य विद्या वाटिका में ओडिशा बरपाली के माता शांति लक्ष्मी जी के महा मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर जहां देश के विभिन्न राज्यों से प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे

तो वही 11 नवंबर की सुबह 10:00 बजे शहर के कोरबा रोड में स्थित राधा कृष्ण मंदिर से मंगल पाठ हेतु एक भव्य निशान यात्रा आयोजित की गई, जो कि सोसायटी चौक, बुधवारी बाजार, गौरव पथ मार्ग, श्री राम मंदिर,हटरी चौक, संतोषी मंदिर रोड होते हुए आयोजन स्थल सत्य विद्या वाटिका पहुंची, निशान यात्रा मार्ग में दादी भक्त महिलाएं अपने हाथों में निशान लिए माता शांति लक्ष्मी के घोष एवं जयकारे के साथ चल रही थी

तथा दोपहर 3:00 बजे से होने वाले माता शांति लक्ष्मी के महा मंगल पाठ में उड़ीसा शहर के बरपाली से भी शांति लक्ष्मी जी के भक्त गणों का आगमन हो रहा है, साथ ही इस अवसर पर दादी भक्त महिलाएं महा मंगल पाठ कार्यक्रम में शामिल होंगी, आयोजक सत्य विद्या परिवार द्वारा अंचल में हो रहे माता शांति लक्ष्मी के इस महा मंगल पाठ कार्यक्रम को लेकर पंडाल एवं समुचित मंगल पाठ की व्यवस्था की गई है, तथा दादी भक्त महिलाओं में भी 11 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे से होने वाले महा मंगल पाठ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है

Spread the love