January 13, 2025

पार्षद जानकी ध्रुव ने सभी घाट पर उपस्थित होकर छठव्रतियों तथा समस्त नगरवासियों को शुभकामनाएं और असंख्य बधाईयां दी

छठ महापर्व के अंतिम चरण में कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी को प्रातः उगते सूरज को छठ व्रतियों ने अर्घ्य पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ अर्पण किया, काले बादलों ने अपना आवरण फैलाकर छठ व्रतियों के धैर्य की परीक्षा लेना चाहा, किंतु भगवान आदित्य ने भी अपने श्रद्धालुओं को निराशा के बादलों मध्य से उदित होकर प्रसन्नता का अवसर प्रदान किया ।सबने परिवार के सुख समृद्धि तथा पति एवं पुत्र के दीर्घायु होने की कामना कर आशीर्वाद मांगा । वार्ड क्रमांक 20 कुगदा स्थित तालाब में भी नगर के छठव्रतियों ने विधि विधानपूर्वक भगवान आदित्य को अर्घ्य अर्पित किया । नगरपालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के. रवि कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पार्षद सह लोक निर्माण विभाग प्रभारी मनहरण यादव, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी ओम नारायण वर्मा, पार्षद जानकी ध्रुव ने सभी घाट पर उपस्थित होकर छठव्रतियों तथा समस्त नगरवासियों को शुभकामनाएं और असंख्य बधाईयां दी।

Spread the love