दीपावली मिलन समारोह 11 नवंबर को
सक्ति– रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छाया कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आगामी 11 नवंबर दिन गुरुवार को शाम 5:00 से रात्रि 9:00 तक महिला समिति बाजार परिसर बुद्धेश्वर मंदिर के पास पुरानी बस्ती रायपुर में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कन्हैया फैंस क्लब दक्षिण विधानसभा रायपुर द्वारा किया गया है, तथा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छाया कांग्रेस विधायक कन्हैया अग्रवाल ने कहा है कि विगत कुछ महीनों से थम कर चल रहा जीवन दीपों की रोशनी में पुनः गतिमान हुआ है,मां लक्ष्मी की अपार कृपा से आप हम सभी समृद्धि की ओर अग्रसर है,तथा मां लक्ष्मी की कृपा सदैव हम सभी पर बरसती रहे, हमारे घर- परिवार,इष्ट- मित्रों सभी के घर सुख- समृद्धि का वास हो, यही मां लक्ष्मी से हम सभी प्रार्थना करते हैं, तथा कन्हैया फैंस क्लब रायपुर ने 11 नवंबर को आयोजित दीपावली मिलन समारोह में समस्त नागरिक बंधुओं को आमंत्रित करते हुए उपस्थित रहने का आग्रह किया है, तथा कन्हैया फैंस क्लब ने कहा है कि दीपावली मिलन का यह कार्यक्रम गीत- संगीत और व्यंजनों के साथ आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा, ज्ञात हो कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर प्रतिवर्ष दीपावली मिलन सहित विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)