February 8, 2025

कुम्हारी हाईवे स्थित जय योगेश्वर मोबाइल पॉइंट पर पिस्तौल की नोक पर सरे शाम लूट की वारदात

कुम्हारी नेशनल हाईवे पर स्थित स्टेशन चौक कुम्हारी के पास जय योगेश्वर मोबाइल पॉइंट पर शाम को लगभग 7:30 पर एक युवक मुंह पर रुमाल बांधे पहुंचा और उसने मोबाइल खरीदने के लिए मोबाइल दिखाने की बात कही उस समय मोबाइल पॉइंट के मालिक मयूर टाक दुकान पर नहीं थे, उनका पुत्र वहां पर बैठा हुआ था युवक ने कई मोबाइलों को देखकर उनमें से एक मोबाइल को खरीदने की बात कही और उसने बिल बनाने के लिए कहा जब उससे पैसे की मांग की गई तो आरोपी ने कमर में रखा पिस्टल दुकानदार पर तान कर धमकाते हुए गल्ले में रखे सारे पैसे देने को कहा दुकानदार ने गल्ले में रखे 10 हजार रुपए निकालकर काउंटर पर रख दिया ।आरोपी ने जैसे ही पैसे उठाए दुकानदार ने उसे पकड़ने की कोशिश की इस छीना झपटी में 6 हजार रुपए दुकान के अंदर ही गिर गए शेष 4 हजार रुपए लेकर आरोपी फरार होने में सफल हो गया दुकानदार एवं कुछ लोगों द्वारा दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह झाड़ियों से निकलकर भागने में सफल हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सी सी टी वी के कैमरे में कैद हो गईं। पुलिस सी सी टी वी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद व्यापारी थाने पहुंचे एवं थाना प्रभारी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी एवं नगर में गश्त बढाने की बात कही वहीं इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर भी चोर ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज दुस्साहसिक घटना से स्थानीय पुलिस पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है। आम जनता आए दिन इस प्रकार की घटनाओं से भयाक्रांत हो रही है की कोई इससेे बड़ी अनहोनी घटित न हो जाए ।

Spread the love