January 14, 2025

छात्रों का विदाई एवं सम्मान समारोह ररूहा राम वर्मा  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा 

तिल्दा नेवरा, ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक एक में भूतपूर्व छात्र 2019 20एवं 20 21 के छात्रों का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन छात्रों के द्वारा किया गया था करोना काल के चलते स्कूल बंद होने के कारण  विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन नहीं होने के कारण से इस वर्ष दोनों वर्ष के छात्रों का सम्मान एवं विदाई समारोह रखा गया था सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया भूतपूर्व छात्रों को संबोधन करते हुए हेड मास्टर विनोद वर्मा ने कहा कि हमें अनुशासन में रहकर हम बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं हमारा भी एक लक्ष्य होना है कि कैसी भी कठिनाई आये उन कठिनाइयों को पार करते हुए लक्ष्य प्राप्त करेऔर अपने माता-पिता शिक्षक और समाज का नाम रोशन करे   उसके बाद अध्ययनरत छात्र एवं भूतपूर्व छात्रों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन स्कूली छात्र कुमारी निशा कुमारी मानसी एवं कुमारी हेमा वर्मा के द्वारा किया गया। स्कूली परंपरा के अनुसार सर्वश्रेठ छात्र पुरस्कार 2019-20 के लिए धर्मेंद्र पटेल कक्षा आठवीं 2020 21के लिए कौशिल्या  गेंडरे को दिया गया। दामिनी , लोकेश्वरी, धर्मेंद्र, लोकेश आदि छात्रों के द्वारा स्कूल में पढ़े हुए अपने अनुभवों को साझा किया प्राथमिक शाला प्रधानपाठिका रश्मि वर्मा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । कार्यक्रम में लक्ष्मी वर्मा ,अनिल निर्मलकर किरण मढ़रिया लेख राम आडिल, संजय वर्मा, रूपाली शर्मा, लता ध्रुव ,तुलसी गेन्डरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे आभार प्रदर्शन संगीता रानी जेहोआश मैडम के द्वारा किया गया ।

Spread the love