January 14, 2025

प्रेस क्लब बाराद्वार के अध्यक्ष बने सुनील जिंदल, सचिव बनाए गए दीपक ठाकुर

विश्राम गृह बाराद्वार में संपन्न पत्रकार साथियों की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन, आने वाले दिनों में पत्रकारों के हित में सदैव सजगता के साथ करूंगा कार्य-सुनील जिंदल अध्यक्ष प्रेस क्लब 

सक्ति-बाराद्वार नगर के विश्राम गृह में प्रेस क्लब बाराद्वार की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के पुनर्गठन तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रेस क्लब के सभी पत्रकार उक्त बैठक में उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया

प्रेस क्लब बाराद्वार की गठित नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक संजय शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील जिंदल , उपाध्यक्ष रिषी वैष्णव, संतोष यादव, सचिव दीपक ठाकुर,सह सचिव जितेन्द्र दास, सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज जिंदल तथा प्रचार मंत्री निशिथ तिवारी को बनाया गया

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को पुष्पहार पहना कर बधाई दी गई। अध्यक्ष सुनील जिंदल ने कहा कि प्रेस क्लब बाराद्वार के गठन पर सभी पदाधिकारियों को बधाई, हमारा संगठन पूरी मजबूती से काम करेगा।आप सभी को एक साथ लेकर चलना तथा पत्रकारों के हक की लड़ाई में मैं आप सभी के कदम से कदम मिलाकर चलूंगा, तथा सुनील जिंदल ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए सदैव शासन से भी निरंतर प्रयास किया जाएगा एवं पत्रकार हित के लिए बाराद्वार शहर में भी आपस में मिलजुल कर विभिन्न कार्यक्रम तय किए जाएंगे, संरक्षक संजय शर्मा तथा प्रकाश अग्रवाल ने भी सभी को शुभकामनाएं दी

उल्लेखित हो कि प्रेस क्लब बाराद्वार के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील जिंदल विगत कई वर्षों से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं, एवं वे मिलनसार, मृदुभाषी तथा सेवा के कार्यों में भी अग्रणी होकर अपना योगदान देते हैं, सुनील जिंदल के नियुक्त होने पर जांजगीर-चांपा जिले के अन्य पत्रकार साथियों ने भी उन्हें दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, साथ ही शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारी सदस्यों ने भी बाराद्वार की नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है, तथा कहा है कि बाराद्वार का प्रेस क्लब आने वाले समय में पत्रकार हितों के लिए मजबूती के साथ कार्य करेगा

Spread the love