January 14, 2025

केंद्र सरकार के उज्जवला योजना के अंतर्गत  सिलेन्डर  गैस चुल्हा वितरण गया

तिल्दा नेवरा, नगर के समीपस्त ग्राम पंचायत सिरवे में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत के सरपंच  विद्या अनिल वर्मा के तत्वधान में गांव के 28 परिवारों के महिलाओं को केंद्र सरकार के उज्जवला योजना के अंतर्गत  सिलेन्डर  गैस चुल्हा ग्राम पंचायत कार्यलय में वितरण किया गया जिसमें ग्राम के महिलाओं ने क्रेंद सरकार की भुरी भुरी प्रशंसा की और अभार भी व्यक्त किया और महिलाओं का खुशी का ठिकाना नही था उसके बाद अपने घर की तरफ रवाना हुये।

Spread the love