January 14, 2025

नाकोड़ा पाइप पर्यावरण जनसुनवाई संपन्न 

तिल्दा नेवरा। भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आई ए नोटिफिकेशन 2006 के अंतर्गत आज दिनांक 21 अक्टूबर को तिल्दा ब्लॉक के ग्राम खमरिया में आयोजित पर्यावरणीय जनसुनवाई अपर कलेक्टर, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी एवं उपस्थित जन समुदाय के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उपस्थित जन समुदाय ने स्थानीय ग्रामीण निवासियों को रोजगार श्रम नियमों एवं पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हुए खेती किसानी एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पढ़े एवं ग्राम विकास में उद्योग द्वारा समुचित सहयोग देने का सुझाव दिया। उद्योग प्रबंधन ने श्रम नियमों एवं पर्यावरणीय नियमों का पालन करने एवं ग्राम वासियों के लिए कौशल प्रबंधन एवं मेडिकल चेकअप सुविधा व ग्राम विकास में समुचित सहयोग देने का आश्वासन दिया साथ ही उद्योग में शासन की नीति अंतर्गत रोजगार देने का वचन भी दिया।

Spread the love