जांजगीर के मेहुल झांझडिया ने आईआईटी की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की सफलता
सक्ति- नगर पालिका जांजगीर नैला के पार्षद एवं युवा समाजसेवी सुधीर झांझडिया के होनहार सुपुत्र मेहुल झांझडिया ने आईआईटी की ऑल इंडिया परीक्षा में 2711 वा स्थान प्राप्त कर पूरे शहर को गौरवन्नित किया है
तथा मेहुल की सफलता पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है, उल्लेखित हो की मेहुल झंझडिया प्रारंभ से ही काफी मेधावी एवं होनहार है, तथा उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों,गुरुजनों को देते हुए कहा है-कि कड़ी मेहनत एवं अनुशासन से ही सदैव सफलता मिलती है
तथा मेहुल के इस चयन होने पर नैला जांजगीर के भी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है, तथा उनके पिता नगर पालिका के पार्षद सुधीर झांझड़िया ने कहा है कि उनका सुपुत्र मेहुल शुरू से ही काफी मेधावी तथा होनहार हैं, एवं उसने अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता अर्जित की है, तथा मेंहल आगे की पढ़ाई मुंबई में करेंगे
उल्लेखित हो कि मेहुल झांझडिया नैला- जांजगीर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अरुण झांझड़िया के पोते हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)