January 14, 2025

अभिनंदन समारोह में शामिल हुए जिले सहित विधानसभा क्षेत्र के अनेकों वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जनप्रतिनिधि

चंद्रपुर विधायक का अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सहित शहर वासियों ने किया नागरिक अभिनंदन, अड़भार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने पर किया शहर वासियों ने अभिनंदन

अड़भार शहर में 18 अक्टूबर को संपन्न हुआ चंद्रपुर विधायक का नागरिक अभिनंदन समारोह

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश की सरकार दे रही सकारात्मक योगदान- रामकुमार यादव विधायक

सक्ति-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवगठित शक्ति जिले के अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार को पूर्ण तहसील का दर्जा देने एवं अड़भार शहर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा खोलने की स्वीकृति प्रदान करने पर नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद,एल्डरमैन सहित नगर वासियों ने 18 अक्टूबर को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक रामकुमार यादव का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया

इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का नगर पंचायत अड़भार पहुंचने पर लोगों ने आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें करमा नृत्य एवं ढोल बाजे तथा आतिशबाजी के साथ शहर भ्रमण करवाया एवं उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया, इस दौरान चांपा जिले सहित चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भी काफी संख्या में कांग्रेस नेता गण एवं शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने चंद्रपुर विधायक का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनकी मेहनत एवं सकारात्मक प्रयासों से आज चंद्रपुर शहर को बड़ी सौगात मिली है,तथा आने वाले दिनों में क्षेत्र की जनता को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा

वही इस दौरान नगर वासियों ने और अड़भार से लगे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु भी विधायक से आग्रह किया, जिस पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, के सहयोग से आज चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं, तथा नगर पंचायत अड़भार में भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा आगामी दिनों में शीघ्र ही प्रारंभ होगी, तथा यह शाखा प्रारंभ होने से शहरवासियों तथा आसपास के लोगों को मालखरौदा एवं शक्ति जाने की समस्या से निजात मिल सकेगा, तथा क्षेत्र के किसान एक बड़ी उपलब्धि के रूप में इस जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा का लाभ ले सकेंगे

विधायक राम कुमार यादव ने कहा की अड़भार को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने से भी लोगों को काफी सुविधाएं होंगी, एवं राजस्व तथा जमीन- जायदाद संबंधित छोटे-बड़े कामों एवं अन्य तहसील से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें अड़भार में ही सारी सुविधाएं मिलेंगी, इस दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्व सरकारों ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की ओर ध्यान नहीं दिया, तथा 2018 के बाद कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने विकास के लिए एक नई पहल की है, एवं इस पहल के चलते ही आज चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों में करोड़ों अरबों रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण प्रारंभ हुआ है

एवं जो सड़के आज नहीं बन पाई है, उनका प्रस्ताव बंनकर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा चुका है, एवं यथाशीघ्र वे सड़कें भी बन कर आम जनता के उपयोग में आएंगी, इस दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि आज अड़भार शहर की जनता ने राजनीति से ऊपर उठकर जो नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम किया है, वह छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश देता है, तथा हम सभी को विकास के लिए एक होकर कार्य करना चाहिए तथा हम सभी एकजुट होंगे तो हमारा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा


वही चंद्रपुर विधायक ने अड़भार शहर वासियों द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा आगामी भविष्य मे अड़भार शहर के विकास के लिए यथासंभव, यथाशक्ति, सहयोग करने का भी आश्वासन दिया, चंद्रपुर विधायक के नागरिक अभिनंदन समारोह को सफल बनाने में क्षेत्र के समस्त नेतागण तथा आयोजन समिति सहित शहर वासियों का भी सकारात्मक योगदान रहा

Spread the love