तिल्दा नेवरा, हमारे सतनामी प्ररे्णेता राजा गुरू सूरवीर बलिदानी राजा गुरू बालक दास जी महराज को आज के दिन राजा कि उपाधी मीली थी जिसके उपलक्ष्य में आज तिल्दा-नेवरा ब्लाक सतनामी समाज के मुख्य प्ररे्णता रोहित भाई पाटिल के साथ राजु पाटिल वरिष्ठ सतनामी समाज के कार्यकर्ता के साथ में सतनामी समाज के विचारक घनश्याम जांगडे, सुनील बंजारे, कृष्णा मनहरे सुरक्षा श्रमिक सेन्चुरी ,पवन बधेल , सहित पार्षद लुकराम बघेल नेवरा तिल्दा एंव हमारे समाज के बच्चों ने भाग लेकर गुरूजी के चरणों में माल्या पर्ण कर हमारे सतनामी समाज सर्वोत्तम राजा गुरू जी बलिदानी राजा बालक दास जी का राज्य तिलक किया गया इसी तारतम्य में हम सब समाज के उत्साहवर्धन को बरकरार रखने हेतु तथा अपने समाज को शुभकामनाएं देने हेतु डां चरण डहरिया साहब अध्यक्ष राष्ट्रीय जनसभा पार्टी बेमेतरा जिला भी उपस्थित रहे व समर्थन हेतु अपना समय को प्रदान किया।
हम मानते हैं कि हम समाज को आह्वान करते कि पूरे देश में सतनाम धर्म को स्थापित करने हेतु यह तिथि को मनाया जाय जिससे समस्त मानव जाति को यह संदेश देने हेतु आगे आये,, तथा हमारे देश में लाखों बने हुए सतनामी समाज के संगठनों को आयोजन करना चाहिए।
साथ ही हमारे धर्म गुरु ओ को यह संदेश देने हेतु संवेदनशील होने हेतु अभियान चलाया जाना चाहिए ऐसा हमारे परिक्षेत्र में किया गया है वह समस्त मानव समाज के मूल्यों कि स्थापना हेतु अभियान चलाया जाना चाहिए जो हम सभी साथियों को करना चाहिए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)