पत्रकार वार्ता में सांसद गुहाराम अजगळे, जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल एवं जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा हुए शामिल, पत्थलगांव और कवर्धा मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करी भाजपा नेताओं ने
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में दुर्गा विसर्जन की यात्रा के दौरान मादक पदार्थों से भरी वाहन द्वारा यात्रा में शामिल लोगों को कुचल दिए जाने की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसे राज्य सरकार की मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण घटना बता रही है, तथा इसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिलों में भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्थलगांव की घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया है
इसी श्रृंखला में 18 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा जिला भाजपा कार्यालय में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया, प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश मे शराब माफिया, गांजा माफिया तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं
एवं प्रदेश के किसी भी विषय से उन्हें कोई मतलब नहीं रह गया है, प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल ने कहा कि शांति का टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसी- ऐसी घटनाएं हो रही हैं- जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी, तथा चाहे पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन की यात्रा में गांजा तस्करों द्वारा गाड़ी चढ़ाकर सरेआम श्रद्धालुओ को कुचल देने की बात हो,या की प्रदेश के कवर्धा जैसे संत कबीर के नाम पर समर्पित शहर में बर्बरता की घटना हो,छत्तीसगढ़ प्रदेश इन घटनाओं से आक्रोशित, आंदोलित एवं शर्मसार है
नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य प्रदेशों में जाकर लखीमपुर खीरी मामले में संसाधन लुटाने का काम करते हैं, तथा पत्थलगांव की घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा पीड़ितों को सहायता पहुंचाने तत्कालिक रूप से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है
भाजपा नेताओं द्वारा 18 अक्टूबर को आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से यह मांग की गई है कि-
01 पत्थलगांव और कवर्धा आदि के मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो
02-मृतकों को एक करोड़ और घायलों को ₹50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)