सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित जांजगीर-चाम्पा जिले के बनारी के सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली हरिलीला ट्रस्ट द्वारा 16 अक्टूबर को ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिवस के अवसर पर नैला के अग्रसेन भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पधारे विभिन्न रोगो के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने शिविर में आने वाले लोगों को उनकी जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया, वही शिविर के दौरान लगभग 1239 लोगों ने अपना पंजीयन करावाया, जिसमें 425 लोगो की आंखो की जांच कर उन्हे निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया, साथ ही 22 श्रवण बाधितों को मशीन दी गई एवं निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। साथ ही शुगर हार्ट, फेफड़े, हड्डी रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, फिजियोथेरपी, डेंटल (दांतो का ईलाज) बी.पी. एवं अनेक बिमारियों का लोगो ने ईलाज कराया,स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया गया एवं समापन शाम 5 बजे मुख्य अतिथि गुहाराम अजगल्ले सांसद, अध्यक्षता विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, लोकेश कावड़िया, ग्यारसी मोदी, एमडी डीएम कार्डियोलॉजी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलकांत आदिले, एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डॉ. रामगोपाल धृतलहरे, एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. जगदीश उरईया, डॉ. पी.सी. जैन स्त्री रोग, डॉ. राहुल सिंह जी के अतिथ्यि में कार्यक्रम का समापन किया गया।
मुख्य अतिथि गुहाराम अजगल्ले ने लीलाधर सुल्तानिया को जन्मदिवस की बधाई दी एवं उनके नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा शिविर बहोत कम देखने को मिलता है, हरीलीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में हजारो लोगो को फायदा मिला है। हरीलीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर सही मायनों में परमार्थ का कार्य हैं, ये सच्ची जनसेवा है, ऐसे पुनीत कार्यो से दुसरों के चेहरे पर मुस्कान आती है, ऐसे कार्यो की जितनी भी प्रशसा कि जाए वो कम है, हम भी ऐसे सेवा कार्यो से खुद को सम्मिलित कर पाए ये हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं,अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि जन्मदिवस का ऐसा स्वरूप कभी नही देखा है, जनसेवा का यह अदभुत आयोजन अपने आप में काबिले तारिफ है, अपनी खुशी को दुसरे के साथ साझा करना, तथा क्षेत्र के नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए निःशुल्क शिविर लगाना, जन्मदिवस की यह नई सीख हम सबको आत्मसात करना चाहिए।
पूर्व सांसद कमला देवी पाटले ने कहा कि हरी लीला ट्रस्ट ने समाजसेवा के क्षेत्र में कई आयाम तय किये है, परन्तु स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका यह अतुलनीय व सफल प्रयास है, समाजसेवा की परिभाषा ही बदल दिया कि इस तरह भी जन्मदिवस के अवसर पर जनसेवा के साथ-साथ नर नारायण की सेवा भी की जा सकती है, लीलाधर सुल्तानिया ने कहा कि शिविर में आये हुए सभी अतिथियों का एवं डॉक्टरों का, मेडिकल स्टाफ का, शिविर में लगे सभी साथियों एवं ईलाज के लिए आये सभी 1239 लोगो एवं उनके परिवार का मैं आभारी हॅू कि वे सभी इस स्वास्थ्य शिविर में आकर शिविर को सफल बनाया एवं कहा कि आज ईश्वर ने सेवा कार्य करने का अवसर दिया है, तथा वे सेवा कार्य से संतुष्ट है,भविष्य में भी हरीलीला ट्रस्ट लोगो के लिए समाज सेवा कार्य करते रहेगी, जरूरत मंदो के लिए ट्रस्ट हमेशा खड़ा रहेगा। जनकल्याण क्षेत्र में दीनदुखियों जरूरत मंदो की सहायता करना इस ट्रस्ट का मुख्य उददे्श्य है, सुल्तानिया जी ने सभी शुभचिंतको का जिन्होने प्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया एवं जन्मदिवस पर मिलने वाली शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
तथा इस आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका निभाने वाले सभी को धन्यवाद दिया,अमर सुल्तानिया ने कहा कि शिविर में आये सभी लोगो ने व्यवस्थित ढंग से शिविर में अपना ईलाज कराया। शिविर में सर्वप्रथम पंजीयन किया गया उसके बाद सभी लोगो का बी.पी., शुगर, हार्ट रेड की जांच किया गया। उसके बाद जिस बिमारी के जांच के लिए आये उस बिमारी का चेकअप सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर एमडी डीएम कार्डियोलॉजी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलकांत आदिले, एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डॉ. रामगोपाल धृतलहरे, एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. जगदीश उरईया, डॉ. पी.सी. जैन स्त्री रोग, डॉ. राहुल सिंह जी, डॉ शुभ्रत चौधरी, डॉ. हरीश पटेल, डॉ. धमेन्द्र राठौर, डॉ, अनीष रात्रे, डॉ. गोपाल कृष्णा, डॉ हुलेश योगी, डॉ. सुभाष बंजारे, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. नरेन्द्र लुनिया, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ स्टाफ एवं नर्स द्वारा कराया गया। रायपुर के समाज सेवी लोकेश कावड़िया भी अपने चिकित्सकों टीम के साथ शिविर में पहुंचे। शिविर में आये सभी लोगो के लिए भोजन कि व्यवस्था की गई एवं बाहर से आये सभी डॉक्टर एवं अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
गया एवं अन्य सभी डाक्टरों एवं उनके स्टाफो के द्वारा जो योगदान दिया गया एवं जनमानस के द्वारा जो सहयोग किया गया उनके कार्यो के प्रति आभार व्यक्त किया,समस्त मंचस्थ अतिथियों एवं शुभचिंतको द्वारा केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया एवं लीलाधर सुल्तानिया को जन्मदिवस की बधाई दी गई एवं हरीलीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए उनको साधुवाद दिया,मंचीय कार्यक्रम का संचालन हितेश यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन अमर सुल्तानिया ने किया। स्वास्थ्य शिविर में मनीष तिवारी, हितेश यादव, मुकेश भोपालपुरिया, सुधीर अग्रवाल, जितेन्द्र खाण्डे, साकेत तिवारी, धर्मेन्द्र राणा, सनत राठौर, संजय अग्रवाल, रामलल्ला सिंह, रमेश सोनवानी, भुपेन्द्र साहू, विक्रांत अग्रवाल, दिपक सिंघानिया, राजशेखर सिंह, नंदनी राजवाड़े, नरेन्द्र कौशिक, विष्णु मोदी, संस्कार द्विवेदी, रजत केशरवानी, जितेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र राठौर, सुमीत सिंह, व्यास कश्यप, आशीष शर्मा, नीतेश स्वर्णकार, रामेश्वर पटेल, मणिकांत अग्रवाल, सुनील पाण्डेय, वरूण पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, सुशील, अरूण झाझड़िया, धर्मेन्द्र शर्मा, गुलाब दीवान, गोपेश कहरा, नवीन राठौर, विक्की पालीवाल, पप्पू शर्मा, शशी द्विवेदी, आकाश बंसल, अनुराग शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, चमन अग्रवाल, संतोष भोपालपुरिया, संजय भोपालपुरिया, आशीष अग्रवाल, आशीष गोयल, विपुल उपाध्याय, गौतम यादव, विक्रांत बघेल, अमर देवांगन, देवव्रत बघेल, पूजा राठौर, हेमलता कौशिक, मधु राठौर, रमेश कश्यप, राजेन्द्र केडिया, रामवल्लभ सोनी, सोनू अग्रवाल, सोनू मित्तल, रमाकांत राजवाड़े, हितेश साहू, डिगेश मनहर, रवि पाण्डेय, भोजराम साहू, सुभाष पाटले, रामायण मधुकर, बालेश्वर साहू, राहुल कश्यप, अनुराग केशरवानी, राहुल अग्रवाल गुप्ता जी, गोलू एवं बहुत से शुभचिंतको ने अपना अमुल्य सहयोग प्रदान किया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)