श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 150 सीटों के लिए मिला एलओआई
रायपुर @cgpioneer.in
छत्तीसगढ़ में मेडिकल क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शहर के मध्य नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने से पढ़ाई की सुविधा काफी सरल हो जाएगी। राजधानी रायपुर के हृदय स्थल कहे जाने वाले स्थान या यूं कहे कि शहर के मध्य संचालित श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को १५० सीटों के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिल गई है। जानकारी अनुसार इसी वर्ष १५० सीटों में एमबीबीएस के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से निरीक्षण के बाद अनुमति मिलने की अहम प्रक्रिया पूरी हो गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए एलओआई सबसे अहम मानी जाती है। इसके बाद कुछ ही सामान्य प्रक्रियाएं शेष होती है जिन्हें पूरा करने के बाद सत्र प्रारंभ हो जाएगा।
बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना करीब 11 वर्षों पहले 2009 से शुरू हुई थी। निरीक्षण के दौरान आई तीन सदस्यीय टीम ने पिछले दिनों नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उक्त मेडिकल कॉलेज को एनओसी दिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाई
राजधानी में एक और निजी मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के संचालक डॉ. देवेन्द्र नायक को बधाई देते हुए कहा प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में अब और सहुलियत होगी। तो वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने बधाई देते हुए कहा निश्चित ही नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने से मेडिकल के क्षेत्र के छात्रों को अध्ययन के लिए एक नया प्लेटफार्म मिलेगा। तथा ज्यादा संख्या में डॉक्टर उपलब्ध होंगे, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)