बेमेतरा
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम गुधेली में शिव मानस परिवार व दुर्गा महिला मानस मण्डली द्वारा आयोजित रामसत्ता में मुख्याआतिथ्य मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए भगवान रामचन्द्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। और ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है,छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, प्रदेश में जब से यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने है तब से प्रदेश की खुशहाली, एकजुटता, विकास हमारी बोली भाख़ा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है,पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारे भारत की सस्कृति है,देश में हमारे छत्तीसगढ़ की सस्कृति की अलग ही पहचान है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने और सहेजने का काम छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत मान. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने की है। गांव में आपसी-भाईचारें के बीच रामसत्ता का आयोजन कर सबकी सहभागिता से मनाया जाता है।
इस तरह का आयोजन आगे भी गांव में होता रहे और आप सभी इसका आनंद उठाते रहे।ग्रामवासियों के मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 2.50 लाख रुपए की दी स्वीकृती इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला, भीखम साहू, नेतराम निषाद, कमल साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, पुनीत वर्मा सरपंच कोहडयि़ा, डिम्मपी वर्मा सरपंच खंगारपाट, कुशाल नायक, राधे ध्रुव, बबली सोनवानी, कृष्ण चतुर्वेदी, राजेश साहू, राजीव साहू, मोहन मिश्रा, नारायण पाल, ललित साहू, मूलचंद साहू, हरनरायण वर्मा, दिलीप श्रीवास, आकाश निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से 99 लाख रूपए से बनेगी स्कूल, आगनबाड़ी पहुँच मार्गों की सड़क
विधायक आशीष छाबड़ा की सक्रियता का लाभ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक पहुचने लगा है, इसी क्रम में विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो को बारहमासी पक्की सड़क से सम्पन करने उनके स्वप्न को आकार तब मिला जब विधायक द्वारा शासन के समक्ष रखी गई सड़क निर्माण की मांग को राज्य शासन ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंर्तगत मंजूरी प्रदान की विधायक लोक निर्माण विभाग से 05 ग्रामो की सड़कों के निर्माण हेतु मांग रखी थी जिस पर राज्य शासन ने अपनी मंजूरी प्रदान करते हुए 99.90 लाख रुपये की स्वीकृति दी हैं ताकि क्षेत्र के सर्वागीग विकास हेतु मुख्य मार्गो के निर्माण कार्य के साथ साथ ग्रामीण अंचलों मे स्कूल-आगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन इत्यादि तक भी पहुँच मार्ग का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को वर्षा ऋ तु में किसी प्रकार से आवागमन में असुविधा ना हो विशेषकर माताओं तथा बच्चों में इसे ध्यान में रखकर इन निर्माण कार्यो की स्वीकृति कराई है विधायक ने लोक निर्माण विभिन्न पहुँच मार्ग की स्वीकृति हेतु लाख की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति बेमेतरा विधानसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्तकिया है लोकनिर्माण ने 01– मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम बसनी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 293 मीटर लागत राशि 19.98 लाख, 02–सल्धा शिवनाथ नदी मुख्य मार्ग से सल्धा आश्रम तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 335 मीटर लागत राशि 19.98 लाख, 03–अहिवारा –बेरला–मार्ग(मु.जि.मा.) से करेली में आंगनबाड़ी भवन 01 एवं 02 में पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 375 मीटर लागत राशि 19.94 लाख, 04 मुख्य मार्ग से हाईस्कूल लावातरा(प) तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 300 मीटर लागत राशि 20 लाख, 05 मुख्य मार्ग से घोटमर्रा बस्ती तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 245 मीटर लागत राशि 20 लाख रूपये का निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)