कोण्डागांव@thethinkmedia.com
आम आदमी पार्टी ने केंद्र शासन के रूबर्न क्लस्टर योजना व अन्य शासकीय योजनाओं में सपोर्टिंग टेंडर फॉर्म लेकर सप्लाई व निर्माण कार्य अधिकारियों से दबाव पूर्वक लेने का आरोप कुछ पत्रकारों पर लगाया है ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने आरोप लगाते कहा कि जिले में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है इसका नतीजा है कि बीते कई माह से कुछ पत्रकार भी अब सपोर्टिंग टेंडर लेकर स्तरहीन निर्माण व सप्लाई कर सासन के पैसों में हाथ साफ करने में लगे हैं, वही अधूरे सामानों की सप्लाई कर दबाव पूर्वक भुगतान भी ले लिया जा रहा है।आप नेता ने कहा कि रूर्बन क्लस्टर के तहत ग्राम पंचायत कुकाडग़ारकापाल को जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा एजेंसी नियुक्त किया गया था जिसके तहत 24 स्कूलो में 17,292रुपये का वाटर प्यूरीफायर लगवाना था जिसका उद्देश्य स्कूलों के छात्रों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना था लेकिन शासन की मंशा धरी की धरी रह गई क्योंकि सप्लायरो ने आधे अधूरे वाटर प्यूरीफायर इंस्टाल कर योजना का बंटा धार कर दिया । यही नहीं खुद के ही सपोर्टिंग टेंडर कोटेशन जिसमें जोशी स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स, जयंती इंटरप्राइजेज व संजीव कंप्यूटर्स कोटेशन लगा कर कई गुना ज्यादा दाम का भुगतान भी दबाव पूर्वक प्राप्त कर लिया गया। आप नेता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग में सामग्री सप्लाई हो या निर्माण कार्य में हो रहे करोड़ों के कार्य मे अपना रसूख दिखाकर दबाव पूर्ण कार्य लेकर स्तरहीन किये जा रहे कार्य पर जिला प्रशासन को गंभीरता से जांच करनी चाहिए ताकि शासन व जनता के पैसों का बंदरबांट होने से रोका जा सके।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)