July 1, 2025

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला उपवास

बेमेतरा

छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित एवं पारंपरिक पर्व तीजा पर्व पर अपने पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने तीजा पर्व श्रद्धा भक्ति एवं आस्था के साथ निर्जला उपवास रखें इस पर्व में महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा निर्जला उपवास रहने के लिए सुहागिन महिलाएं अपने ससुराल से मायके आए हुए थे जिसके बाद 1 दिन पूर्व बुधवार को महिलाओं ने करु भात खा कर उपवास की शुरूआत किया था गुरुवार को सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने सुबह ही विभिन्न परिधानों में सजकर भगवान शिव मां पार्वती और गणेश जी की पारंपरिक रूप में पूजा अर्चना कर निर्जला उपवास की शुरूआत किया और रात 12बजे तक बिना कुछ खाए उपवास रहे इस दरम्यान रात को फिर से शिव पार्वती और गणेश जी की पूजा अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया और हरतारिका पर्व का श्रवण किया दुसरी दिन गणेश चतुर्थी को सुबह भगवान शिव मां पार्वती और गणेश जी की पूजा पारंपरिक तरीके से कर आशीर्वाद लिया तदुपरांत घर में बने छत्तीसगढ़ की पहचान विभिन्न व्यंजनों के साथ उपवास तोड़ा गया इस अवसर पर माता पिता अथवा भाई के द्वारा अपने बेटी बहन को विभिन्न तरह के उपहार भेंट किया गया।

Spread the love