दुर्ग
दिनांक 23जून से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र मे सांसद विजय बघेल की अगुवाई में जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भाजपा के 42 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हरीतिमा संवर्धन के ध्येय से 42 हजार पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है।
इसी तारतम्य में मंगलवार 06-07-21 को अपने निज निवास में डॉ. स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण कर अपने गोद ग्राम व स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की पावन धरा बटंग, बीआईटी कॉलेज दुर्ग, एम. जे. कॉलेज जुनवानी, कृषक सहकारी समिति कोहका एम. जे. स्कूल जुनवानी, ग्रामीण सड़क नेटवर्क इकाई कुरुद कैलाश नगर में विजय बघेल, सांसद दुर्ग ने वृक्षारोपण किया इस, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे स्कूल कालेजो को सक्रिय सहभागिता देने के लिए और पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधरोपण के लिये प्रेरित किया! सांसद बघेल ने इस दौरान वृक्षारोपण स्थल में पहुंच कर सभी प्राचार्य, प्रध्यापक व छात्रों से पर्यावरण को सवारने हरियाली के महत्व को रेखांकित करते हुए पौधारोपण की इस मुहिम से जुड़कर क्षेत्र में हरियाली बिखेरने की अपील की!
इस अभियान को गति देने क्षेत्र में पृथक सें पौधे रोपने का संकल्प लिया ! इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. श्रीलेखा विरूलकर, डॉ. अनिल चौबे, डॉ. टिकेश्वर वर्मा, डॉ. डेनियल, प्राचार्या मूनमून चटर्जी, कृषक सेवा सहकारी समिति, कोहका अध्यक्ष अनिल देवांगन, उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता, गायत्री शिवा यादव, पोषण वर्मा, प्रवीण पांडे, प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि, भागचंद जैन, राजेश प्रधान, महेश वर्मा, नासिर अहमद, संदीप अग्रवाल, शारदा गुप्ता, निशु पांडे, जतिन वर्मा, सन्नी यादव, मयंक गुप्ता, शरत कुमार, रितेश सिंह ठाकुर, नितेश मिश्रा, रंजित ठाकुर, आकाश ठाकुर उपस्थित थे।

More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)