July 1, 2025

इन तरीकों से करें पार्टनर का मूड ‘ऑन’

हर महिला का ख्वाब होता है उसका पार्टनर उसे दीवीनों की तरह प्यार करे और काफी रोमांटिक भी हो. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति इतना थक जाता है कि रोमांस (Romance Ke Tarike) करने का उसके पास समय ही नहीं होता. थकान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से पुरुषों की प्यार और अट्रैक्शन को लेकर दिलचस्पी कम होने लगती है. जिससे रिलेशनशिप पर इसका खराब असर पड़ता है. लेकिन आप कुछ तरीकों को अपनाकर अपने पार्टनर के बिगड़ते या फिर बोरिंग मूड को भी रोमांटिक बना सकती हैं.

कैसे बनाएं पार्टनर का मूड रोमांटिक

बिना वजह करें किस- किस करने पर आप अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर को सुबह दिन या रात कभी भी बेवजह किस करें. अगर उन्हें ये पसंद आया तो वह भी कुछ दिनों में आपकी किस का रिप्लाई देंगे.

करें मसाज- पार्टनर का मूड रोमांटिक बनाने के लिए आप मसाज का सहारा भी ले सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले हल्का-हल्का म्यूज़िक लगाकर एक-दूसरे की मसाज करें. आपको पूरी बॉडी पर मसाज करने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ गर्दन और पीठ की मसाज करें. ध्यान रहें कि मसाज के बाद आपका पार्टनर रिलेक्स फील करें. इससे उनका मूड बन सकता है.

खुद भी कर सकते हैं पहल- हर बार रोमांस करने में आपका पार्टनर ही पहल करें यह जरूरी नहीं है. आप भी आगे बढ़कर रोमांस की पहल कर सकती हैं. वह इंकार नहीं कर पाएंगे.

इंटीमेट बोल्ड पोज- आजकल मार्केट में कई तरह की खूहसूरत लॉन्जरी मिलती है. पति के फेवरेट कलर की लॉन्जरी पहन कर उन्हें सरप्राइज कर दें. आप चाहें तो रात में इंटीमेट बोल्ड पोज देकर भी उनका मूड रोमांटिक बना सकती हैं.

Spread the love