July 1, 2025

इन देसी नुस्खों से झटपट दूर करें घुटनों का कालापन

घुटनों का रंग शरीर के मुकाबले काला होता है. चाहे उन्हें आप कितना ही घिस लें, रंग नहीं बदलता. अब मुश्किल तब होती है जब कोई वेस्टर्न ड्रेस पहननी हो या लड़कों को शार्ट पजामे. तब ऐसा लगता है कि कहीं ये घुटनों का कालापन अजीब सा ना लगे.

अगर आपके दिमाग में भी यही बातें आती हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं घरेलू देसी नुस्खे. ये सालों से आजमाए जा रहे हैं.

इनसे आप घुटनों का कालापन झटपट दूर कर सकते हैं. तो देर किस बात की, जानें ऐसे ही नुस्खों के बारे में-

नारियल तेल त्वचा के लिए सबसे अच्छा है. इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड होता है. इसे लगाने से ये डार्क स्किन से कालापन कम करता है. इसलिए हर रात सोने से पहले घुटनों पर नारियल के तेल से मसाज करें.

नींबू को प्रयोग करने के बाद उसे फेंके नहीं बल्कि घुटनों पर घिस लें. लगातार ये करने से त्वचा का कालापन हल्का पड़ता है. इसे लगाने के 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें.

दूध लें. उसमें चुटकी भर हल्दी मिला दें. थोड़ा सा शहद मिलाएं. इस मिश्रण को घुटनों पर लगा दें. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें. सप्ताह में 3 बार करें.

आलू को पीसकर घुटनों पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धो दें. हफ्ते में तीन बार ऐसा करें.

Spread the love