October 14, 2025

प्रिया प्रकाश वारियर का पहली बार सबसे सेंसेशनल अवतार

प्रिया प्रकाश वारियर के एक वीडियो ने देशभर में तहलका मचा दिया था. कुछ साल पहले की बात है. वेलेंनटाइन वीक चल रहा था उस वक्त कातिलाना ढंग से आंख मारकर प्रिया प्रकाश ने सबके दिल घायल कर दिए थे. इसका चर्चा देशभर में हुआ था. कई मीम्स बने थे. उसके बाद प्रिया को कई फोटोशूट देखने को मिले.

लेकिन पहली बार उनका सेंसेशनल तस्वीरें देखने को मिली हैं. इन तस्वीरों में प्रिया का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. बिखरे बाल. नशीली आंखें. बिंदास. इस तस्वीर में प्रिया का कहना ही क्या है.

Spread the love