बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. बिग बॉस विनर बनने के बाद सिद्धार्थ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही है कि, सिद्धार्थ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काम करने वाले हैं. यह फिल्म ओम राउत के निर्देशन में बन रही है, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. फिल्म रामायण पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभास राम की भूमिका में और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे.
बीते दिनों फिल्म को लेकर खबर आ रही थी कि इसमें रावण के बेटे मेघनाद का किरदार सिद्धार्थ निभाएंगे. ऐसे में अब खुद सिद्धार्थ ने इस बारे में खुलासा कर दिया है. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि उन्हें अब तक इस फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया गया है. इस खबर के फैलने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने कहा कि, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कोई ऑफर नहीं आया है. मैं सच में नहीं जानता कि इसमें सच्चाई है या नहीं. मेरे पास किरदार को लेकर कोई ऑफर नही है”.
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. इसमें उनके किरदार को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ अगस्त्य और रूमी की कहानी है. इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ के साथ सोनिया राठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह सीरीज ऑल्ट बालाजी पर 29 मई को रिलीज की जाएगी.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम