रायगढ़ : रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील में अदाणी ग्रुप के विद्युत उत्पादन संयंत्र रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से रोकथाम और जन जागरूकता के लिए बड़े भंडार तथा आस पास के ग्रामों में जारी प्रयास बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं। मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा प्लांट के आस पास के 15 गाँव में स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीणों को उनके गांव में जा कर निर्धारित दिवस एवं समय मे दी जा रही हैं, साथ ही सघन जांच और उत्तम देखभाल से इस महामारी को संयंत्र परिसर तथा आस पास के गांवों में फैलने से रोकने में मदद मिली है। मेडिकल वैन की टीम द्वारा कोविड टीकाकरण हेतु भी सफलतापूर्वक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
हाल ही में कंपनी द्वारा जिला प्रशासन के अपील पर कोविड मरीजों के उपचार तथा तकनीकी सुविधाओं को तेजी देने के मकसद से रायगढ़ जिला प्रशासन को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया गया। कंपनी द्वारा पूर्व में 15 आश्रित ग्रामों के साथ साथ आस पास के भी ग्रामों में शासकीय भवनों व संयंत्र परिसर में नियमित सेनेटाइजेशन किया गया था। लॉक डाउन से प्रभावित 1600 से अधिक दैनिक वेतन भोगियों को राशन के पैकेट में चावल, दाल, प्याज, आलू तथा किराने का सामान इत्यादि वितरित किया था।
कंपनी ने मास्क के महत्व पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले के नेतृत्व वाले अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया, साथ ही सर्वाधिक प्रभावित सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो माह के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई ताकि कोविड मरीजों को गांव से रायगढ़ के कोविड केयर सेंटरों तक आसानी से पहुंचाया जा सके। इस दौरान महामारी से रोकथाम में प्रमुख रूप से कर्मचारियों, श्रमिकों व ग्रामीणों के बीच जागरूकता बैनर के साथ स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित 10,000 से अधिक मास्क वितरण किया गए।
गौरतलब है,कि स्वास्थ्य उपकरणों के लिए बिजली उत्पादन महत्वपूर्ण है, तथा गर्मी के दौरान यह अति आवश्यक हो जाता है। जिसे पूरा करने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कंपनी द्वारा सयंत्र परिसर में क्वारंटाइन रूम, रोस्टर में कम से कम कर्मचारियों से संयंत्र का संचालन, वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहन एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कारगर सिद्ध हो रहा है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम