आजकल सिनेमा गलियारों में बाहुबली राइटर विजयेंद्र प्रसाद की सीता द इनकार्नेशन फिल्म खासा चर्चा में है। एक तो इस फिल्म के लेखक दूसरा अब इस फिल्म की कास्टिंग पर जोरों से चर्चा है। अब लेटेस्ट मीडिया गलियारे में सीता द इनकार्नेशन में रावण के रोल पर चर्चा है। इस रोल के लिए पद्मावत के पद्मावत के खिलजी यानी रणवीर सिंह का नाम सामने आया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह को रावण की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन ऑफिशियल तौर पर कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है। इसे फिलहाल महज अफवाह ही माना जा रहा है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट व करीना कपूर में से एक को लेकर भी चर्चा चल रहा है। खैर ऐसी अफवाहें अगर सच निकली तो कास्ट काफी जबरदस्त रहने वाली है। बाहुबली लेखक विजयेंद्र प्रसाद बड़े पैमाने पर सीता फिल्म को लेकर आ रहे हैं जिसे मेगा बजट के साथ बनाया जा सकता है।
कई भाषाओं में रिलीज होगी सीता फिल्म-बाहुबली व आरआरआर जैसी बड़ी फिल्मों की तरह सीता फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
सीता रोल के लिए आलिया-बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहना है कि इस फिल्म के निर्माताओं को आलिया भट्ट सीता के रोल के लिए परफेक्ट लग रही हैं। मेकर्स आलिया के नाम पर भी विचार कर रहे हैं।
करीना है सीता के लिए पहली पसंद-रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्ममेकर्स को सीता के किरदार के लिए करीना कपूर खान काफी जच रही हैं। मेकर्स करीना कपूर के संपर्क में भी हैं।
रणवीर सिंह रावण-अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स दावा करती है कि सीता फिल्म निर्माताओं ने रणवीर सिंह से रावण किरदार के लिए संपर्क किया है। लेकिन रणवीर, करीना व आलिया से लेकर सीता फिल्ममेकर्स की ओर से अभी इस तरह की खबरों को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
एपिक फिल्मों का चलन-सिनेमा में इन दिनों एपिक फिल्मों का चलन बढ़ता जा रा है। सीता के अलावा ओम राउत की आदिपुरुष भी आ रही है। जिसमें सैफ रावण तो प्रभास राम की भूमिका में दिखेंगे। वहीं मधु मंटेना की रामायण भी कतार में है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम