July 1, 2025

अपच की समस्या दूर करने से लेकर कान और दांत दर्द को भी दूर करता है पुदीना

अपच की समस्या दूर करने से लेकर कान और दांत दर्द को भी दूर करता है पुदीनाअपच में पुदीना दिलाएगा आराम
खाने में जरा सा तेल, मसाला ज्यादा हो जाने पर कुछ लोगों को अपच की समस्या हो जाती है। तो इससे आराम पाने के लिए पुदीना की पत्तियों का रस निकालकर इसमें नींबू और अदरक का रस मिला लें। इसे पी लें।

अपच की समस्या दूर करने से लेकर कान और दांत दर्द को भी दूर करता है पुदीना दांत दर्द होता है दूर
दांत दर्द की समस्या होने पर पुदीने के पत्ते का पाउडर बनाकर दांत को मांजें। इससे दांतों का दर्द कम होता है। पुदीने में मौजूद खास तरह के गुण दांत दर्द में आराम दिलाते हैं।

अपच की समस्या दूर करने से लेकर कान और दांत दर्द को भी दूर करता है पुदीनाकान दर्द से मिलता है छुटकारा
कान संबंधी समस्याओं में भी पुदीना से जल्दी आराम मिलता है। ठंड लगने पर या कान में पानी चले जाने पर कान में दर्द होने लगता है। ऐसे में पुदीना का रस कान में डालने से आराम मिलता है। आपको पुदीना के पत्ते का रस निकालना है, और इसे 1-2 बूंद कान में डालना है।

अपच की समस्या दूर करने से लेकर कान और दांत दर्द को भी दूर करता है पुदीनात्वचा रोग दूर करने में पुदीने का इस्तेमाल है फायदेमंद
मुंहासे या घाव अकसर त्वचा पर काले-धब्बे छोड़ जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए पुदीना के पत्तों को पीस लें। इसे दाग वाले जगह पर लगाने से इन दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। त्वचा संबंधी किसी भी समस्या में पुदीना असरदार होता है।

अपच की समस्या दूर करने से लेकर कान और दांत दर्द को भी दूर करता है पुदीनाबुखार में भी फायदेमंद है पुदीना
मौसम बदलते ही अगर आप भी सर्दी-जुकाम बुखार से परेशान होने लगते हैं तो ऐसे में पुदीने के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीना फायदेमंद रहेगा। इससे बुखार ठीक हो जाता है। पुदीना के औषधीय गुण बुखार से जल्दी आराम दिलाने में मदद करते हैं।

Spread the love