कोरोना वायरस के कारण पूरे देश की हर इंडस्ट्री के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री का काम भी अस्त व्यस्त हो चुका है और इस समय एक के बाद एक कई खबरें सामने आ रहीं हैं। ज्यादातर ऐसा देखा जा रहा है कि फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रहीं हैं क्योंकि थिएटर्स बंद हैँ। हालांकि इन खबरों के बीच सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर एक खबर आ रही है।
दरअसल इसकी रिलीज डेट को लेकर खबर आ रही है जो कि फैंस के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। ‘बॉलीवुड लाइफ’ की रिपोर्ट की मानें तो इंड्स्ट्री से संबंध रखने वाले अक्षय राठी ने उनको बताया है कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अजय देवगन की इस फिल्म की बात करें तो इसके ओटीटी रिलीज का ऐलान तभी हो गया था जब पहला लॉकडाउन चल रहा है।
दिल बेचारा समेत कई फिल्मों का ऐलान उस वक्त किया गया था जिसमें भुज द प्राइड ऑफ इंडिया आज भी रिलीज का इंतजार कर रही है। अजय देवगन उन सितारों में से हैं जिनको लेकर फैंस की दीवानगी काफी ज्यादा होती है।
अब ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होती है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। गौरतलब है कि अजय देवगन इसके अलावा आरआरआर को लेकर भी बिजी हैं जो कि एक पैन इंडिया फिल्म है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम