सर्दियों में गुड़ तिल के लड्डू खाना शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं और ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद भी करते हैं. पर कई बार लड्डू घर पर बनाते समय उतने स्वादिष्ट नहीं बन पाते हैं. तो चलिए जानते हैं गुड तिल के लड्डू बनाने के टिप्स.
टिप्स
- धीमी आंच पर कड़ाही में तिल डालकर भून लें.
- तिल भूनते समय बीच-बीच में कड़छी से चलाते रहें ताकि तिल जलें नहीं.
- तिल का रंग थोड़ा भूरा होने पर गैस बंद कर दें.
- तिल भूनने से इसका कच्चापन चला जाता है और लड्डू स्वादिष्ट लगने लगते हैं.
- गुड़ की चाशनी बनाते समय अगर दो कप गुड़ का इस्तेमाल करें तो उसका आधा पानी लें.
- गुड़ के घुलने पर इसे लगातार चलाते हुए पकाएं.
- चाशनी के चैक करें अगर दोनों हाथों में चापक रही है तो एक तार की चाशनी तैयार है.
- भुने हुए तिल डालकर इनके छोटे-छोटे लड्डू बना लें.
- लड्डू बनाने से पहले हाथों में तेल या पानी का इस्तमाल जरूर करें. इससे गुड़ हाथों में नहीं चिपकता है.
- किसी प्लेट में लड्डू रखने से पहले उसे चिकना जरूर कर लें.
- तैयार लड्डूओं को एयर टाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम