October 14, 2025

टाइगर श्रॉफ की बहन की फिटनेस देख उड़े लोगों के होश

टाइगर श्रॉफ तो अपनी फिटनेस के लिए जाने ही जाते हैं, लेकिन इस डिपार्टमेंट में उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ का हाथ भी बड़ा पक्का है। इन्हें अगर सबसे फिट सिलेब्रिटी डॉटर भी कहा जाए तो शायद गलत न होगा। जीरो फैट वाली ऐंड टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने में भी कृष्णा पीछे नहीं रहती हैं और ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया। स्किनफिट क्लोद्स में जब ये बाला कैमरे के सामने आई, तो लोग उनकी फिटनेस लेवल देख दिशा पाटनी तक को भूल गए।

एयरपोर्ट पर नजर आईं कृष्णा-एयरपोर्ट पर नजर आईं कृष्णा, कृष्णा को मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान ये हसीना हमेशा ही तरह ही कूल वाइब्स लिए नजर आई।

ऐथलीजर के लिए फिर दिखा प्यार- कृष्णा श्रॉफ को ज्यादातर आउटिंग्स पर भी ऐथलीजर क्लोद्स में स्पॉट किया जाता है। इस बार भी उन्होंने इन्हीं कपड़ों को अपने लिए चुना था।

वर्कआउट लेगिंग्स-जैकी श्रॉफ की लाडली ने मरून कलर की वर्कआउट लेगिंग्स पहनी हुई थीं। ये एक पर्सेंट भी रिवीलिंग नहीं थे। बावजूद इसके इनकी फिटिंग के कारण

Spread the love