July 1, 2025

मेकअप-आर्टिस्ट शशि दादा का निधन

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के 37 साल तक मेकअप मैन रहे शशि की मौत हो गई है। जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जैकी श्रॉफ़ ने शशि के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि “शशि दावा आप हमेशा मेरे दिल की गहराइयों में रहेंगे।’

जैकी श्रॉफ के साथ साथ सुनील शेट्टी, गुरमीत चौधरी और राहुल देव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक फैन के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा कि, “वह मेरे सोल मेट थे।”

जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में साल 1983 में डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में लीडिंग एक्टर के तौर पर एंट्री की थी। इस फिल्म में लीडिंग एक्ट्रैस मीनाक्षी शेशादरी थी।

जैकी श्रॉफ की यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के बाद ही जैकी श्रॉफ को बॉलीवुड की दूसरी फिल्में – राम लखन, खल-नायक, रंगीला, अग्नी साक्षी और बॉर्डर जैसी फिल्में मिली थीं।

Spread the love