फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान और जैकी श्रॉफ एक साथ दिखे हैं। असल जिंदगी में दोनों के बीच सालों से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। ऐसे में जब सलमान की फिल्म में जैकी श्रॉफ को रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। हालांकि बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि कभी सलमान खान, जैकी श्रॉफ की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते थे। इस दौरान वो सेट पर जैकी के कपड़ों से लेकर जूतों तक की देखभाल करते थे।
असिस्टेंट डायरेक्टर थे सलमान खान-इसका खुलासा खुद जैकी ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैकी, सलमान के साथ अपने रिश्ते पर कहते हैं कि ‘मैं उसे तब से जानता हूं जब वो एक मॉडल था और बाद में उसने एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। मैं फिल्म ‘फलक’ (1988) की शूटिंग कर रहा था वो मेरे कपड़ों और जूतों का ध्यान रखता था।‘
सलमान को ब्रेक दिलाने में अहम भूमिका-जैकी आगे कहते हैं कि ‘जब वो असिस्टेंट डायरेक्टर था तब मैं जिन निर्माताओं के साथ काम कर रहा होता था उनको उसकी फोटोज दिखाता था। आखिरकार केसी बोकाड़िया के रिश्तेदार ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया। ‘मैंने प्यार किया’ (1989) ने उसे स्टारडम तक पहुंचा दिया। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में उसे ब्रेक दिलाने में मेरी अहम भूमिका रही। तो ऐसे दोस्ती शुरू हुई, हालांकि दोस्ती इतनी नहीं है कि हम बहुत करीबी है लेकिन वो मेरे पास फिल्मों के साथ आता है और जब भी कुछ बड़ा आता है तो वो सबसे पहले मेरे बारे में सोचता है।‘
सालों बाद भी नहीं बदला रिश्ता-इतने सालों में सलमान में क्या बदलाव आया है, इस सवाल पर जैकी कहते हैं कि ‘कुछ भी नहीं हम दोनों वैसे ही हैं। मैं आज भी दाल, चावल और घी खाता हूं। उसका भी अपना एक पैटर्न है। वो वही करता है। दरअसल इंसान बदलता नहीं है। मुझे नहीं लगता उसमें कुछ बदलाव आया है। हम अभी भी एक दूसरे को जग्गू और सल्लू कहते हैं।‘
बता दें कि राधे में सलमान खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो मुंबई में ड्रग्स की समस्या से लड़ता है। वहीं जैकी श्रॉफ ने उनके बॉस का किरदार निभाया है।
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम