July 1, 2025

जीभ में खुजली हो और मुंह सूख रहा हो तो समझें हो गया कोरोना

अगर किसी व्यक्ति की जीभ शुष्क यानी सूखी हो और उसमें खुजली भी हो रही हो, तो संबंधित व्यक्ति को यह समझ लेना चाहिए कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रकार के लक्षण पाए जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि पहले अपने जानकार किसी चिकित्सक से सलाह ले लें. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बेंगलुरु के डॉक्टरों को कोरोना मरीजों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसे वे ‘कोविड टंग’ के नाम से पुकारते हैं. ऐसे मामलों में रोगी में मुंह सूखने के अलावा कोई दूसरा लक्षण दिखाई नहीं देता.

कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ जीबी सत्तूर ने बताया कि उनसे हाइपर टेंशन का एक 55 साल के मरीज ने संपर्क किया और वह हलक सूखने से बेहद परेशान था. बाद में जब जांच कराई गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बेंगलुरु मिरर के अनुसार, डॉ सत्तूर ने बताया कि जब मैंने उस मरीज का ब्लड शुगर लेवल चेक किया तो वह सामान्य था, लेकिन उनका एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट (ईएसआर) काफी बढ़ा हुआ था. मैंने पढ़ा था कि कंजक्टिवाइटिस कोविड के लक्षणों में से एक हो सकता है.

उन्होंने कहा कि हालांकि, उन्हें बुखार नहीं था. उन्होंने कहा कि वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं. इसलिए मुझे संदेह हुआ कि यह कोविड का लक्षण तो नहीं है. इसके बाद उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की सलाह दी. टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वे स्वस्थ हो गए.

भारत के डबल म्यूटेंट या ब्रिटेन-ब्राजील के वेरिएंट का हो सकता है प्रभाव
इसका मतलब यह हुआ कि डॉक्टर वायरस से होने वाले संक्रमण के पीछे के लक्षणों का पता लगाने में अब भी जुटे हुए हैं. डॉ सत्तूर ने कहा कि ऐसा ब्रिटेन और ब्राजील जैसे नए वेरिएंट या फिर भारत में पहली बार पाए गए डबल म्यूटेंट के कारण भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत मुख्य रूप से जीभ में जलन, खुजली, एक अजीब तरह के दर्द, जीभ में छाले और बहुत अधिक मुंह सूखने के साथ होती है. ऐसी स्थिति में मरीज को बिना बुखार के ही कमजोरी महसूस होती है.

मुंह सूखने और अधिक कमजोरी महसूस हो तो करा लें आरटी-पीसीआर
डॉ सत्तूर कहते हैं कि डॉक्टरों को मरीजों द्वारा जीभ से संबंधित शिकायतों पर गंभीरता से नजर बनाए रखनी चाहिए, न कि वे उसे नजरअंदाज कर दें. उन्होंने कहा कि वेरिएंट को समझने के लिए सरकार को जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मुंह सूखने और जीभ में खुजली होने के साथ बहुत अधिक कमजोरी महसूस कर रहा हो, तो उसे एहतियात बरतने के साथ ही तुरंत आरटी-पीसीआर टेस्ट करा लेना चाहिए.

Spread the love