July 1, 2025

क्या सलमान खान की फिल्म किक 2 आएगी??

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान दिशा पटानी जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे कई और बेहतरीन कलाकारों से सजी यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म में भरपूर एक्शन डायलॉग बाजी और एक अच्छी कहानी भी देखने को मिलती है। फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

विदेशों में भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया है। इस फिल्म का इंतजार पिछले कई सालों से किया जा रहा था। इस फिल्म की घोषणा 2019 में ही हुई थी और 2020 में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को नहीं रिलीज किया गया और रिलीज डेट आगे बढ़ती चली गई और आखिरकार थक हार कर फिल्म को 13 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।

सलमान खान की यह पहली फिल्म है जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया अब ऐसे में सलमान खान की आने वाली फिल्मों पर दर्शकों की नजर टिकी हुई है। इनकी एक फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है जिसका नाम किक 2 है। वैसे तो इस फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन पूरी उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बनेगी। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म की पहली कड़ी किक को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। और इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक किक 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अंदर ही अंदर इस फिल्म को बनाने की चर्चा चल रही है। लेकिन एक बार फिर से बता दे अभी इस फिल्म से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Spread the love