October 14, 2025

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का मुंह हुआ ‘काला’, सोशल मीडिया पर यूं मजे ले रहे फैन्स

इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. कार्तिक आर्यन जो भी फोटो या वीडियो यहां पोस्ट करते हैं, इन्हें लाइक करने वालों की बाढ़ आ जाती है। कार्तिक आर्यन ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है. इस तस्वीर को देखने के बाद न केवल सेलेब्रिटीज़, बल्कि उनके फैंस भी अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने जो अपनी तस्वीर पोस्ट की है, उसमें उनका चेहरा काला नजर आ रहा है. उनकी आंखों और होंठ को छोड़कर पूरा चेहरा काला है. हालांकि, उनकी यह फोटो मास्क पहनने का संदेश दे रही है.
यह भी पढ़ें

कार्तिक आर्यन (Black Face Photo) द्वारा शेयर की गई फोटो में उन्होंने सफेद रंग का वी गले वाला टीशर्ट पहन रखा है. साथ ही वे विक्ट्री यानी जीत का साइन भी दिखा रहे हैं. कार्तिक आर्यन मास्क पहनकर कोरोना से जीतने का संदेश दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जहां बहुत से लोगों ने मास्क पहनाने के बारे में लिखा है, वहीं एक ने लिखा है कि यह वैसा ही है कि मां ने मजाक में कह दिया कि गाय का गोबर तुम्हारे चेहरे के लिए अच्छा है और तुमने इसे अपने चेहरे पर लगा लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह बच्चा किसका खो गया.

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन दोस्ताना 2 से बाहर किए जाने की वजह से पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहे हैं, मगर अब साजिद नाडियाडवाला द्वारा उन्हें अपनी एक फिल्म में कास्ट करने की भी खबरें सामने आ रही हैं.

Spread the love