October 14, 2025

रॉकी देखने के लिए तरसती रह गईं नरगिस

बॉलीवुड का बिगड़ा शहजादा यानी संजय दत्त के करियर को आज 40 साल हो गए हैं। उन्होंने आज के ही दिन बॉलीवुड में फिल्म ‘रॉकी’ से कदम रखा था। फिल्म ‘रॉकी’ एक फिल्म ही नहीं बल्कि दत्त खानदान के लिए नई किरण थी, परिवार ने बेटे के लिए जो सपने संजोए थे, उसकी शुरुआत थी। बेटे की पहली फिल्म देखने के लिए मां नरगिस व पिता सुनील दत्त ने क्या क्या नहीं किया, लेकिन संजय दत्त की मां की ख्वाहिश सिर्फ ख्वाहिश रह गई।

संजय दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ देखने के लिए मां नरगिस ने पूरी तैयारी कर ली थी, बहुत खुश थीं इकलौते बेटे के डेब्यू को देखने के लिए, लेकिन 1 दर्दनाक किस्सा घटित हुआ और नरगिस की चाहत उनके साथ ही चली गई।

दअसल ‘रॉकी’ के रिलीज होने से ठीक 5 दिन पहले कैंसर से जूझ रहीं नरगिस का निधन हो गया। अमेरिका से इलाज करवा कर लौटीं नरगिस बेटे के डेब्यू के लिए काफी उत्साहित थीं। वह इस उम्मीद में एकदम ठीक भी हो गई थीं। सुनील दत्त भी पत्नी को बेटे की रॉकी दिखाने के लिए काफी खुश थे।

संजय दत्त के डेब्यू का दिन नजदीक आ रहा था। ‘रॉकी’ की रिलीज डेट 8 मई 1981 तय हुई। लेकिन 3 मई को संजय दत्त की मां नरगिस ने दम तोड़ दिया। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिल्म की रिलीज से 5 दिन पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बस नरगिस के जाने के बाद ये परिवार टूट गया, सुनील दत्त और संजय दत्त अकेले पड़ गए।

 

Spread the love